मोदी ने दिये मुस्लिमों को रिझाने के संकेत
नई दिल्ली। देश के संभावित प्रधानमंत्री के तौर पर देखें जा रहे गुजरात के
मुख्यमंत्री नरेंद मोदी ने दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में मुस्लिमों
को भाजपा के साथ जोड़ने के संकेत दिये हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस के
शासन से देश मुक्ति चाहता है।अत: हमें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना
होगा। उन्होने कहा कि इस माहौल को देखते हुए मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के
लोग भाजपा से जुड़ सकते हैं।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए बीजेपी के सभी
राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों की बैठक
हुई जिसमें मोदी ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस विरोधी माहौल को अपने पक्ष
में मोड़ने की बात कही है, जिसके लिए उन्होने हर बूथ और हर स्तर पर जनता
तक पहुंच बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की है। इस बैठक में लाल कृष्ण
आडवाणी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने देश की वर्तमान
समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा है कि देश महंगाई, आंतरिक सुरक्षा जैसे हर
मुद्दे पर मुश्किलों का सामना कर रहा है और यूपीए है कि इस पर कोई कदम
उठाती नहीं दिख रही है। ऐसे में जनता भाजपा को ही विकल्प के रूप में देख
रही है, मुझे उम्मीद है कि हम सरकार बनाने के लिए 272 से अधिक सीटें पाने
में कामयाब रहेंगे। उन्होने पाक द्वारा युद्ध विराम उल्लंघन पर भी यूपीए
की निंदा की। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मोदी के
नेतृत्व वाली केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के तहत गठित समितियों ने अपनी
तैयारी रिपोर्ट भी बैठक में पेश की।
No comments:
Post a Comment